ग्वालियर। चंबल अंचल में बाढ़ का कहर जारी है, हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है, मुरैना जिले में चंबल के साथ-साथ क्वारी नदी उफान पर है, इसी बीच कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें लापरवाही के कारण मौतें भी हो रही हैं, ऐसी ही एक घटना आज जिले में देखने को मिली है.
नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत
सिविल लाइन थाना इलाके की क्वारी नदी किनारे बसे सुंदरपुर गांव के रहने वाले 4 किशोर नदी में नहाने गए थे, नहाने के दौरान जब बच्चे डूबने लगे तो बच्चे चिल्लाने लगे, तभी पास में मौजूद ग्रामीणों ने 3 बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन उनमें से एक 14 वर्षीय बालक राकेश बघेल की मौत हो गई, ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना की तब गोताखोरों की मदद से उसका नदी से शव को निकाला गया, ग्रामीणों का आरोप है किस भीषण बाढ़ में प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है.
चंबल नदी के साथ-साथ कुंवारी और सोन नदी उफान पर है, कई गांव टापू में तब्दील हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं, न ही जिला प्रशासन गांव में जा रहा है, जहां पर बाढ़ का पानी पहुंच चुका है.
MP: बाढ़ के हालात पर सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, प्रभावित इलाकों में सेना भेजे जाने के आदेश, कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी रामबीर बघेल का 14 वर्षीय बेटा विष्णु बघेल आज दोपहर अपने 6 दोस्तों के साथ खेलते हुए जंगल में गया था. जहां क्वारी नदी का पानी भर गया है, जंगल में बहता हुआ पानी देख विष्णु बघेल नहाने के लिए पानी में कूद गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.