ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी का बंगला खाली कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने नोटिस दिया है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में आरसी रोड पर 44 ए नंबर के बंगले में रहती हैं. लेकिन उपचुनाव में करारी हार के बाद अब उनके पास कोई पद नहीं है. इस वजह से लोक निर्माण विभाग ने बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है.
पूर्व मंत्री इमरती देवी को PWD ने दिया बंगला खाली करने का नोटिस - लोक निर्माण विभाग बंगला खाली करने का नोटिस
पूर्व मंत्री इमरती देवी का बंगला खाली कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने नोटिस दिया है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में आरसी रोड पर 44 ए नंबर के बंगले में रहती हैं. लेकिन उपचुनाव में करारी हार के बाद अब उनके पास कोई पद नहीं है.
नोटिस पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस उपचुनाव में पूर्व मंत्री इमरती देवी को डबरा विधानसभा से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उनके ही समधी सुरेश राजे ने उन्हें करारी हार दी थी, उसके बाद फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए सीएम शिवराज से मुलाकात की और उसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया, लेकिन अब भी मीडिया में यह कहती नजर आती हैं कि उनका मंत्री पद का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है.
2014 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट से जीतने के बाद मंत्री इमरती देवी को पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बंगला अलॉट हुआ था. 2014 से पहले बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया इस बंगले में रहते थे, लेकिन जब 2014 के चुनाव में हार गए तो उसके बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे इमरती देवी को यह बंगला अलॉट कर दिया गया था.