ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी मालनपुर की सरपंच के पति कुछ बदमाशों ने गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.
सरपंच के पति को पर बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार - Gwalior
कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक व्यक्ति पर गोली चला दी, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
ये है मामला
दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी में मालनपुर सरपंच माया गुर्जर के पति सतीश गुर्जर का मकान बना हुआ है. सतीश गुर्जर के रिश्तेदार दीपू ने बताया, कि आज शुक्रवार की दोपहर 4 बजे अपने मामा सतीश गुर्जर के साथ उनके घर पहुंचे था. तभी घर के पास लाखन शर्मा व शेरू दंडोतिया अपने 4 अन्य साथियों के साथ खड़े हुए थे. दीपू को देखते ही उन्होंने गाली-गलौज करना शुरु कर दिया और जब सतीश ने उन्हें रोका, तो उन्होंने दोनों पर फायर किया. इस फायरिंग के दौरान एक गोली सतीश के पेट पर जा लगी. बदमाश मौके से फरार हो गए.