ग्वालियर। केंद्रीय जेल में बंद हत्या के एक आरोपी ने एक अजीबो-गरीब हरकत की है, कैदी ने अपना गुप्तांग काटकर जेल के अंदर बने शिव मंदिर पर चढ़ा दिया है, मामले की जानकारी लगने पर जेल प्रबंधन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
कैदी ने अपना गुप्तांग काटकर चढ़ाया मंदिर में, कहा- सपने में शिव जी ने दिया था आदेश - prisoner of Gwalior Central Jail
ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद हत्या के एक आरोपी ने अजीबो-गरीब हरकत की है, जिसने ने गुप्तांग काटकर जेल के अंदर बने शिव मंदिर पर चढ़ा दिया .
कैदी ने गुप्तांग काट चढ़ाया मंदिर में
वहीं कैदी का कहना है कि कल रात उसके सपने में शिव भगवान आए थे, उन्होंने ऐसा करने को मुझे आदेश दिया है, जिसके चलते उसने सुबह खाना खाने वाली चम्मच पर धार लगाकर अपना गुप्तांग काटकर शिव जी को चढ़ा दिया, कैदी भिंड का रहने वाला है और ग्वालियर की केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.