मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रद्युम्न सिंह तोमर का कमलनाथ पर बड़ा आरोप, नेताओं को दे रहे पांच करोड़ का लालच - ग्वालियर के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने प्राइवेट कंपनियों के जरिए जो फंड इकट्ठा किया था. उसके दम पर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ नेताओं को पांच करोड़ का लालच दे रहे हैं कि इन पैसों से उपचुनाव लड़ो. क्योंकि कांग्रेस के पास प्रत्याशी ही नहीं बचे हैं.

pradyuman singh tomar
प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री

By

Published : Sep 10, 2020, 3:10 PM IST

ग्वालियर। सतीश सिंह सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि सिकरवार सामंतवाद का आरोप लगाकर कांग्रेस में शामिल हो गए. लेकिन जब तब उनका सामंतवाद कहा गया था. जब वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के सानिध्य में काम करना चाहते थे.

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सतीश सिंह सिकरवार के केवल कांग्रेस में टिकिट लेने के लिए शामिल हुए हैं. उनकों चुनाव लड़ना है इसलिए वह अब ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन उनके जाने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो आरोप उन्होंने लगाए हैं वे उनमें कोई सच्चाई नहीं है.

कमलनाथ अपने पैसों से लड़ा रहे चुनाव

प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उनके पास प्रत्याशी नहीं हैं. इसलिए कमलनाथ ने प्राइवेट कंपनियों के जरिए जो फंड इकट्ठा कर लिया है, वे उसके दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. कमलनाथ कह रहे हैं कि पांच करोड़ रुपए लो और चुनाव लड़ों. इसलिए वे सभी प्रत्याशियों को शामिल कर रहे हैं. सही बात तो यह है कि इस समय कमलनाथ के पास उम्मीदवार नहीं है इसलिए वह अपने उम्मीदवारों को घोषित नहीं कर पा रहे हैं.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह कमलनाथ से कहना चाहते है कि अगर इतना ही चुनाव लड़ना चाहते हैं तो ग्वालियर चंबल की धरा पर क्यों नहीं आ रहे. जब ग्वालियर-चंबल में बाढ़ आई थी. तब कमलनाथ कहा थे. उस मुश्किल वक्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का साथ दिया था. इसलिए जनता ही अब कांग्रेस को जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details