मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बेटे के व्यवहार से हुई चिंता इसलिए आज लगवाई शौचालय में झाड़ू- प्रद्युम्न सिंह तोमर

कल पुलिस वालों को धमकाने वाले पूर्व मंत्री के बेटे आज शौचालयों में झाडू और शहर की सफाई करते नजर आए. पूर्व मंत्री ने कहा कि वो अपने बेटे की हरकत से चिंता में थे. मनुष्य को अंहकार नहीं करना चाहिए. इसलिए पश्चाताप करना जरूरी होता है.

gwalior news
पूर्व मंत्री ने बेटे से लगवाई शौचालय में झाड़ू

By

Published : May 1, 2020, 3:37 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता प्रद्युम्न तोमर के पुत्र रिपुदमन तोमर द्वारा पुलिस कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता पर उन्होंने पुलिस वालों से अपने बेटे से माफी मंगवाई. तो वहीं आज पूर्व मंत्री ने शुक्रवार तानसेन नगर और कांचमिल इलाके में साफ-सफाई की. उन्होंने कहा कि बेटे के व्यवहार से मुझे चिंता हुई इसलिए पश्चाताप के रूप में मैंने सफाई की है.

पूर्व मंत्री ने बेटे से लगवाई शौचालय में झाड़ू

कल पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा रिपुदमन स्कूटी पर सवार होकर रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहा था. वहां लगे चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने उसे जब बिना मास्क लगाए हुए देखा तो उसे रोक लिया. जिसके बाद पूर्व मंत्री के बेटे ने पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरु कर उसने पुलिसकर्मीयों को देख लेने की धमकी भी दी .

बेटे से शौचालय में लगवाई झाड़ू

घटना की जानकारी जैसे ही पूर्व मंत्री को लगी तो वो अपने बेटे को उसी चेकिंग प्वाइंट पर लेकर पहुंचे और पुलिसवालों से माफी मांगी. जबकि अपने बेटे से चालान की पेनल्टी भी भरवाई. वहीं आज वो बेटे के साथ उन्होंने शहर की सफाई की. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि अहंकार मनुष्य के पतन का कारण होता है, गुरुवार को अपने बेटे की हरकत से उन्हें कहीं ना कहीं अहंकार का एहसास हुआ और उन्हें अपने बेटे को लेकर चिंता महसूस हुई. इसलिए वो अपने बेटे के साथ कांच मिल और तानसेन नगर इलाके में सफाई अभियान में जुटे है. इस दौरान उन्होंने शौचालय में झाड़ू भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details