ग्वालियर।लॉकडाउन के कवरेज के दौरान निजी चैनल के संवाददाता के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद शहर में पत्रकारों ने पुलिस का विरोध किया और इसके लिए सभी मीडिया कर्मियों ने अपना कैमरा डाउन कर लिया. घटना में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, एसपी ने किया निलंबित - लॉकडाउन कवरेज
ग्वालियर में एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है, जहां लॉकडाउन कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की.
पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
झांसी रोड थाना क्षेत्र लागे के माधव नगर कॉलोनी के गेट पर लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया था, इसी दौरान लॉकडाउन की खबर कवरेज करने निकले एक निजी चैनल के संवाददाता के साथ कुछ पुलिसकर्मी बदतमीजी करने लगे, जिसका विरोध करने पर उस पर लाठी-डंडे से मारपीट कर दी. फिलहाल पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मीडिया कर्मी के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.