ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उससे 15 मोबाइल जब्त किए गए है. चोरी की सभी मोबाइल सार्वजनिक स्थानों से यात्रियों से चुराए गए है, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
ग्वालियरः पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, दे चुका था कई बारदाताओं को अंजाम
ग्वालियर पुलिस ने काफी समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 15 मोबाइल जब्त किए गए है. मोबाइलों की कीमत डेढ़ लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.
क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरार थाने का स्थाई वारंटी बृजमोहन जाटव अपने साथ एक बैग को लेकर बस स्टैंड के आसपास देखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
तलाशी लेने पर ब्रजमोहन जाटव के थैले से 15 मोबाइल मिले है. पूछताछ में उसने बताया कि यह मोबाइल ट्रेन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यात्रियों से चुराए हुए है.
फिलहाल पुलिस पता कर रही है कि इन मोबाइलों के असली मालिक कौन है. मोबाइल के आईएमइआई नंबर से असली मालिकों की पहचान की जा रही है.