ग्वालियर। चेकिंग पॉइंट तैनात पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करने और नशे के हालात में ऑटो चलाने वाले एक ऑटो चालक को पुलिस ने पकड़ा है. पड़ाव थाना क्षेत्र रोजाना की तरह पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया गया था, इसी दौरान एक चालक नशे की हालत में लाल बत्ती क्रॉस करने करने लगा. चेक पॉइंट पर लगे पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो वह उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.
पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाला ऑटो चालक पहुंचा थाने - ग्वालियर में पुलिसकर्मियों से गाली गलौज
ग्वालियर में चेकिंग पॉइंट में तैनात पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और नशे के हालात में ऑटो चलाने वाले एक ऑटो चालक को पुलिस ने पकड़ा है.
ऑटो चालक पहुंचा थाने
इसी दौरान उसने चेकिंग पॉइंट पर तैनात एसआई अमर सिंह रायकवार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट कर दी. जब ऑटो चालक काबू से बाहर हो गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे डंडों से सबक भी सिखाया और ऑटो को जब्त कर चालक को थाने ले गए.
थाने में ऑटो चालक का मेडिकल कराया गया. फलहाल पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है.