मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री कूनो पालपुर पहुंचे, बर्थडे पर कूनो नेशनल पार्क से देश को देंगे सौगात - पीएम मोदी मध्यप्रदेश दौरा

नामीबिया की सफारी से लाए गए विशेष मेहमान 8 चीते 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर उतर चुके हैं, फिलहाल चीतों के इस्तकबाल के लिए पीएम मोदी भी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं. इसी के तहत पीएम पहले ग्वालियर पहुंचे, यहां से वो छोड़ी देर में कूनो नेशनल पार्क पहुंचे. Kuno National Park, PM Modi MP Visit. पीएम मोदी ने कूनों पालपुर नेशनल पार्क पहुंचने से पहले PMO ने ट्वीट किया और कहा कि ये देश के लिए गर्व का मौका है.

PM Modi Leave for Madhya Pradesh
पीएम मोदी कूनो पालपुर के लिए रवाना

By

Published : Sep 17, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 11:29 AM IST

ग्वालियर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में आज 8 अफ्रीकन चीतों को छोड़ा जाएगा, दरअसल आज 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने जन्मदिवस पर इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं, जहां से वे चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. Kuno National Park, PM Modi MP Visit

यह प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • पीएम का सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन हुआ.
  • ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से पीएम कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए.
  • अब पार्क में मोदी चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे.
  • इसके बाद यही से वे हेलीकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे.
  • कराहल पहुंचकर 1:00 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • 1:15 तक कराहल से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर रवाना.
  • 2:15 ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 2:20 बजे दोपहर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बता दें पीएम के स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में कार्यक्रम होने के चलते सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे. PM Narendra Modi to release cheetahs in MP

Last Updated : Sep 17, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details