मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कलेक्ट्रेट के 19 कम्प्यूटर पर चलती थी पॉर्न साइट, 10 पर सपना चौधरी का डांस

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में लगे 45 सरकारी कंप्यूटरों में से 19 कंप्यूटरों पर पॉर्न वीडियो मिले हैं और 10 कंप्यूटर में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की वीडियो मिले हैं.

कलेक्ट्रेट, ग्वालियर

By

Published : Jul 20, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 9:35 PM IST

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों द्वारा पॉर्न वीडियो देखने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. कलेक्टर अनुराग चौधरी की विस्तृत जांच में पता लगा है कि कलेक्ट्रेट में लगे 45 सरकारी कम्प्यूटरों में से 19 कंप्यूटरों पर पॉर्न वीडियो मिले हैं और 10 कंप्यूटर में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की वीडियो मिले हैं. इसको लेकर कलेक्टर ने 19 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है.

कलेक्ट्रेट में पोर्न वीडियो के मामले में हुआ खुलासा


मामले की जांच के बाद कलेक्टर ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति कार्यालय में लगे कंप्यूटरों पर सरकारी काम के अलावा कोई दूसरी वेबसाइट खोलेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस मामले के जांच अधिकारी संदीप केरकेटा ने कहा कि अगर आगे ऐसा मामला सामने आता है तो जो संविदा कर्मचारी हैं उनकी बर्खास्तगी की जाएगी और जो कर्मचारी नियमित हैं, उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.


गौरतलब है कि 2 दिन पहले कलेक्टर ने बैठक के दौरान कामों की पेंडेंसी को लेकर कलेक्ट्रेट में लगे कंप्यूटरों को चैक किया था, इस दौरान पता लगा की कंप्यूटर पर पॉर्न मूवीज की साइट खुली हैं. इसको लेकर कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे. जांच के बाद खुलासा हुआ है कि 47 सरकारी कंप्यूटरों में से 19 कंप्यूटर्स पर पॉर्न मूवी की वेबसाइट्स और 10 कंप्यूटर्स पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के वीडियो ऑनलाइन चलाए जाने की जानकारी मिली है, इसको लेकर कलेक्टर 19 कर्मचारियों को नोटिस दिया है.

Last Updated : Jul 20, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details