ग्वालियर। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन nurses recruitment डॉ समीर गुप्ता के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया है. मामला 2020 और 21 के बीच हुई नर्सों की भर्ती से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के पूर्व सदस्य केपी सिंह ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि नर्सों की भर्ती में नियमों की अनदेखी की गई है. आवेदन की जांच के बाद जीआरएमसी gmrc medical college, के पूर्व डीन के खिलाफ मामला भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है.
Nurses Recruitment गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला, EOW ने दर्ज किया केस - एक्स डीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस
इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के पूर्व सदस्य केपी सिंह ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि नर्सों की भर्ती में नियमों की अनदेखी की गई है. आवेदन की जांच के बाद जीआरएमसी के पूर्व डीन के खिलाफ मामला भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. nurses recruitment , gmrc medical college, case against ex dean
ग्वालियर: मेडिकल कॉलेज में कल होगी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू
2020-21 नर्स भर्ती का मामला:2020-21 में ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में नर्सों की भर्ती निकली थी. नियमानुसार इन पदों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भी समाहित किया जाना था, लेकिन नर्सों के सभी पदों पर अनारक्षित वर्ग से भर्ती कर ली गई. इसकी शिकायत जीवीजी युनिवर्सिटी की कार्य परिषद के पूर्व सदस्य केपी सिंह ने ईओडब्ल्यू के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में की थी. जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने पूर्व डीन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अगली विवेचना के लिए उसे ग्वालियर स्थित ईओडब्ल्यू के कार्यालय में रेफर कर दिया है. ग्वालियर में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि मामले में सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं. दस्तावेजों की जांच पड़ताल सुनिश्चित की जाएगी. मामले में शिकायतकर्ता और डॉक्टर समीर गुप्ता के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.