मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Nurses Association की हड़ताल शुरू, 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना प्रदर्शन - जबलपुर में आशा कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, वहीं ग्वालियर में भी नर्सेज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया है.

Nurses Association
नर्सेज एसोसिएशन

By

Published : Jun 14, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:58 PM IST

ग्वालियर। अपनी अलग अलग मांगों को लेकर लंबे अरसे से मांग कर रही नर्सों ने आज धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि नर्सेज को 2nd सेकंड ग्रेड वेतनमान लागू किया जाए. इसके साथ ही मेल नर्सों की भर्ती शुरू की जाए, जो लंबे अरसे से बंद है. पदोन्नति और ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू की जाए. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज एसोसिएशन लंबे वक्त से विरोध प्रदर्शन करता रहा है.

Nurses Association की हड़ताल

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

ग्वालियर में सोमवार को नर्सेज एसोसिएशन की कुछ सदस्यों ने जयारोग्य अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वह अभी सांकेतिक रूप से अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को 2 घंटे के लिए सभी नर्सेज अपना काम बंद रखेंगी, फिर भी यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. खास बात यह है कि सोमवार को सभी नर्सों ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था.

वेतन की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CMHO का घेराव

नहीं की जान की परवाह

कुछ एसोसिएशन की सदस्य ही इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुई है. जबकि अन्य नर्सेज अपने ड्यूटी पर तैनात थी. उनका यह भी कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तमाम जोखिम उठाकर मरीजों की सेवा की है और उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित नहीं किया गया है. कई नर्सेज की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है, उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी नहीं मिली है. हर बार चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग उन्हें सिर्फ मांगों के परिपालन में आश्वासन देता रहा है उनका यह भी कहना है कि यदि इस बार उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह काम बंद हड़ताल शुरू कर देगी.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details