ग्वालियर। अपनी अलग अलग मांगों को लेकर लंबे अरसे से मांग कर रही नर्सों ने आज धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि नर्सेज को 2nd सेकंड ग्रेड वेतनमान लागू किया जाए. इसके साथ ही मेल नर्सों की भर्ती शुरू की जाए, जो लंबे अरसे से बंद है. पदोन्नति और ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू की जाए. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज एसोसिएशन लंबे वक्त से विरोध प्रदर्शन करता रहा है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
ग्वालियर में सोमवार को नर्सेज एसोसिएशन की कुछ सदस्यों ने जयारोग्य अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वह अभी सांकेतिक रूप से अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को 2 घंटे के लिए सभी नर्सेज अपना काम बंद रखेंगी, फिर भी यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. खास बात यह है कि सोमवार को सभी नर्सों ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था.