मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर तेजाब कांड में यू टर्न: पीड़ित महिला ने पति और ससुरालवालों को बताया जिम्मेदार, जबरन बनवाया गया था पुराना वीडियो ! - ग्वालियर एसिड केस में नया वीडिया

एसिड पिलाकर महिला की जान लेने की कोशिश के केस में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला ने कहा कि मेरे भाई को मारने की धमकी दी गई थी. मुझसे जबरन कहलवाया गया कि मैंने खुद एसिड पिया है.

gwalior tezab case
ग्वालियर तेजाब कांड में यू टर्न

By

Published : Jul 22, 2021, 3:19 PM IST

ग्वालियर। महिला के एसिड पीने के मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया है. गुरुवार को एक नया वीडियो आया है जिसमें पीड़िता ने अपनी हालत के लिए अपने पति और ससुरालवालों को ही जिम्मेदार बताया है. साथ ही पीड़िता ने ये भी कहा कि पुराने वीडियो में उससे जबरदस्ती झूठ बोलने को कहा गया था.

वीडियो पर वीडियो, कौन सच्चा कौन झूठा?

पत्नी को एसिड पिलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मामला तीन लाख रुपए के लिए पत्नी को एसिड पिलाकर मारने की कोशिश की गई . मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें पीड़िता ने खुद की एसिड पीने की बात कही थी. लेकिन गुरुवार को एक और वीडिया सामने आया. इसमें पीड़िता कह रही है कि उसके पति और ससुरालवालों ने ही उसे एसिड पिलाया है. वीडियो में पीड़िता ये कहते हुए नजर आ रही है कि जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके जेठ ने उसके भाई की हत्या करने की धमकी देकर खुद तेजाब पीने की बात कहलवाई. महिला की हालत और खराब हो गई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तीन लाख रुपए के लिए हुआ एसिड कांड !

ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया निवासी 22 साल की महिला की शादी 17 अप्रैल 2021 को डबरा के रामगढ़ के युवक से हुई थी. महिला के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे. महिला को पति को नई कार खरीदनी थी. इसके लिए 3 लाख रुपए कम पड़ रहे थे. उसने अपनी पत्नी को कहा कि अपने घर से तीन लाख रुपए ले आए. पत्नी बार-बार मना करती रही. बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को भी उसने 3 लाख रुपए के लिए अपनी पत्नी से कहा. मना करने पर पति ने महिला को जान से मारने के इरादे से उसे एसिड पिला दिया.

महिला की हालत गंभीर, दिल्ली में इलाज जारी

महिला की हालत बिगड़ने लगी. उसे ग्वालियर में भर्ती कराया गया. उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो उसे इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया. डबरा सिटी थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हो गया. दिल्ली में महिला ने SDM के सामने बयान दिया था. जिसमें पति पर आरोप लगाय कि उसी ने जबरदस्ती एसिड पिलाया है.

ASI, TI को हटाया

मामला सुर्खियों में आया तो राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल के CM शिवराज सिंह को भी इस बारे में ट्वीट किया. इस मामले में तीन आरोपी हैं. पुलिस ने आरोपी पति , पति की भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवेचना अधिकारी ASI को सस्पेंड कर दिया . फिर डबरा सिटी थाने के TI विनायक शुक्ला को हटा दिया गया.

स्वाति मालीवाल के हस्तक्षेप के बाद पत्नी को तेजाब पिलाने वाला पति गिरफ्तार

'पति और ससुराल वाले हैं जिम्मेदार'

बुधवार रात को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पीड़िता कह रही है कि मेरा पति बहुत अच्छा है उसे छोड़ दो. मैंने खुद ही तेजाब पिया था. इससे मामला उलझ गया था.गुरुवार सुबह एक और वीडियो सामने आया. जिसमें पीड़िता ने पति के पक्ष में जारी वीडियो को फर्जी बताया है. वीडियो में बताया कि पहले वाला वीडियो धमकी देकर बनवाना गया था. वीडियो में बताया कि जब पुलिस ने पीड़िता के पति को दिल्ली में अस्पताल से गिरफ्तार किया था तो वहां पीड़िता का जेठ और उसकी पत्नी भी थे. पुलिस वहां से चली आई. अकेली पीड़िता को उन दोनों ने धमकाया. पीड़िता के भाई की हत्या करने की धमकी देकर पति के बचाव में वीडियो बनाया गया था. गुरुवार को नए जारी वीडियो में पीड़िता ने पति के बचाव वाले वीडियो को झूठा बताया. पीड़िता ने अपनी इस हालत के लिए पति और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details