ग्वालियर। महिला के एसिड पीने के मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया है. गुरुवार को एक नया वीडियो आया है जिसमें पीड़िता ने अपनी हालत के लिए अपने पति और ससुरालवालों को ही जिम्मेदार बताया है. साथ ही पीड़िता ने ये भी कहा कि पुराने वीडियो में उससे जबरदस्ती झूठ बोलने को कहा गया था.
वीडियो पर वीडियो, कौन सच्चा कौन झूठा?
पत्नी को एसिड पिलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मामला तीन लाख रुपए के लिए पत्नी को एसिड पिलाकर मारने की कोशिश की गई . मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें पीड़िता ने खुद की एसिड पीने की बात कही थी. लेकिन गुरुवार को एक और वीडिया सामने आया. इसमें पीड़िता कह रही है कि उसके पति और ससुरालवालों ने ही उसे एसिड पिलाया है. वीडियो में पीड़िता ये कहते हुए नजर आ रही है कि जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके जेठ ने उसके भाई की हत्या करने की धमकी देकर खुद तेजाब पीने की बात कहलवाई. महिला की हालत और खराब हो गई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तीन लाख रुपए के लिए हुआ एसिड कांड !
ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया निवासी 22 साल की महिला की शादी 17 अप्रैल 2021 को डबरा के रामगढ़ के युवक से हुई थी. महिला के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे. महिला को पति को नई कार खरीदनी थी. इसके लिए 3 लाख रुपए कम पड़ रहे थे. उसने अपनी पत्नी को कहा कि अपने घर से तीन लाख रुपए ले आए. पत्नी बार-बार मना करती रही. बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को भी उसने 3 लाख रुपए के लिए अपनी पत्नी से कहा. मना करने पर पति ने महिला को जान से मारने के इरादे से उसे एसिड पिला दिया.
महिला की हालत गंभीर, दिल्ली में इलाज जारी