भोपाल। एमपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिवराज पर्यटन केन्द्रों को और निखारने की ओर काम कर रही है. इसको लेकर शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रमुख पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकायों को पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने तथा अधोसंरचना विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपए का विशेष अनुदान स्वीकृत किया है.
मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान MP Tourism Board आईसीआरटी अवॉर्ड्स में छाया MP, टूरिज्म बोर्ड ने जीता 4 गोल्ड और 1 सिल्वर
तीन किस्तों में दिया जाएगा अनुदान:प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक निकाय को 44 लाख रुपये मिलेंगे. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि विशेष अनुदान नगरपालिक निगम बुरहानपुर, नगर पालिका परिषद मैहर, चंदेरी, पन्ना और नगर परिषद ओरछा, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, चित्रकूट, सांची, खजुराहो, मांडू, महेश्वर तथा भेड़ाघाट को मिलेगा.
(New initiative to Promote MP Tourism) (Shivraj government will give 1-1 crore to 13 Cities) (Increase tourist facilities in MP) (World Tourist Places Khajuraho)