ग्वालियर।मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप लेकर डराने लगा है. प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या ने एक बार से इजाफा देखने को मिल रहा है. ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका तेज होती जा रही है, इसका असर अब बच्चों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. ग्वालियर में दो महीने बाद एक साथ कोरोना के चार संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है. इससे शहर में खौफ पैदा हो गया है. अब ऐसे में सबसे बड़ी चिंता यह सताने लगी है कि कहीं इस बार कोरोना संक्रमण बच्चों को अपनी चपेट में ना लेता चला जाए.
डॉक्टरों की निगरानी में हैं सभी संक्रमित
कोरोना संक्रमित मरीज इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं. चार नए संक्रमित जिनमें से पॉजिटिव आए दो बच्चे सगे भाई हैं, इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. वहीं तीसरा बच्चा परिवार के साथ मुंबई से लौटा है. चौथा संक्रमित 19 साल का स्टूडेंट है, जो दिल्ली से कराटे टूर्नामेंट खेलकर लौटा है. स्वास्थ विभाग की टीम संक्रमित बच्चों की ट्रेवल्स और कॉन्टैक्ट तलाश कर रही है. इसके बाद बीते 2 दिन में ये चारो जिस जिससे संपर्क में आए हैं उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी.