मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Nepal Plane Crash: हादसे पर सिंधिया ने जताया दुख, कहा- खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा, तहकीकात की जा रही है - Scindia said accident happened due to bad weather

नेपाल में रविवार को क्रैश हुए विमान में 4 भारतीयों सहित 22 लोगों सवार थे. हादसे पर दुख जताते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि विमान हादसा खराब मौसम के कारण हुआ. मामले की तहकीकात हो रही है.

Jyotiraditya Scindia said that accident happened due to bad weather
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा खराब मौसम की वजह से हुआ हाद

By

Published : May 30, 2022, 4:48 PM IST

ग्वालियर। नेपाल में हुए विमान हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. सिंधिया ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि खराब मौसम के कारण नेपाल में विमान हादसा हुआ है. विमान सन 1980 का था और 22 सीटर था, जिसमें 4 भारतीय भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात हो रही है और अभी आशा भी है.

नेपाल विमान हादसे पर सिंधिया ने जताया दुख

14 लोगों के शव रेस्क्यू किया गया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह बहुत ही बुरा हादसा हुआ है और इसके चलते मन में काफी पीड़ा है. गौरतलब है कि नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जिसमें महाराष्ट्र के 4 यात्री सवार थे. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 14 लोगों के शव रेस्क्यू किए जा चुके हैं. जिनमें से कुछ के शवों की शिनाख्त बुरी तरह झुलस जाने के चलती नहीं हो सकी है.

Nepal Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details