ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोविड के मामलों मे तेजी से इजाफा हो रहा है, इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच में लापरवाही बरती जा रही है, स्टेशन पर यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल की गई स्वाब स्टिक जमीन पर यहां वहां बिखरी दिखाई दीं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा का बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है, लेकिन विभाग की टीम संक्रमण रोकने की बजाय फैलाने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बैठे लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली स्वाब स्टिक और उसके रैपर जमीन पर पड़े हुए हैं. यह स्टिक यात्रियों की जांच के लिए उपयोग की गई है. इस मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज ऑफ किया जाना चाहिए. सबसे बड़ा खतरा यह है कि इनमें कुछ स्टिक ऐसे यात्रियों की भी है जो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. ऐसे में यह लापरवाही कहीं न कही संक्रमण को बढ़ावा दे रही है.