ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक महीने पहले मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है, हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद महिला की हत्या गला दबाकर करने का खुलासा हुआ है. पुलिस अब तक इसे सामान्य मौत समझ रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि महिला की हत्या की गई है. मृतक महिला कि उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है.
महीनेभर पहले हुई हत्या का अब तक नहीं हो सका खुलासा, आरोपियों का कोई सुराग नहीं - पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
ग्वालियर के विवेकानंद-नीडम रोड पर करीब महीनेभर पहले एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है.
बता दें कि 30 जून को विवेकानंद-नीडम रोड पर महिला की लाश होने का पता चला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जांच में ये बी पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को गटर में फेंककर फरार हो गए. हालांकि अब तक न तो महिला की शिनाख्त हो पाई है और न तो आरोपियों का ही पता चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
झांसी रोड थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि मृतक महिला के हुलिए की जानकारी आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेज दी गई है, ताकि अज्ञात महिला की शिनाख्त हो सके.