मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Murder In Election Rivalry! गुना में पेड़ से लटका मिला सरपंच प्रत्याशी के पति का शव, साले ने गांव वालों पर जताया हत्या का शक - गुना में चुनावी रंजिश में हत्या का शक

गुना जिले के टकनेरा पंचायत में चुनाव लड़ रही सरपंच प्रत्याशी बीना बाई यादव के पति मृतक गोविन्द सिंह यादव सोमवार रात को अपने घर में सो रहे थे. रात 2 बजे के करीब उन्हें कुछ अज्ञात लोग उन्हें बुलाकर बाहर ले गए थे. इसके बाद सुबह गांव में ही एक पेड़ पर उनका शव लटका हुआ पाया गया.

Murder In Election Rivalry
सरपंच प्रत्याशी के पति का शव मिला

By

Published : Jun 14, 2022, 4:55 PM IST

गुना। म्याना की टकनेरा पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस इसे चुनावी रंजिश का मामला मान रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर से बुलाकर ले गए थे अज्ञात लोग:गुना जिले के टकनेरा पंचायत में चुनाव लड़ रही सरपंच प्रत्याशी बीना बाई यादव के पति मृतक गोविन्द सिंह यादव सोमवार रात को अपने घर में सो रहे थे. रात 2 बजे के करीब उन्हें कुछ अज्ञात लोग उन्हें बुलाकर बाहर ले गए थे. इसके बाद सुबह गांव में ही एक पेड़ पर उनका शव लटका हुआ पाया गया. मृतक के साले ने आशंका जताते हुए बताया कि उसकी बहन बीना बाई यहां सरपंच पद की प्रत्याशी हैं. चुनावी रंजिश के चलते ही उनके जीजा की हत्या की गई है.

गांव वालों पर ही हत्या का शक: टकनेरा ग्राम पंचायत सेपहले गोविंद सिंह यादव के छोटे भाई रामकुमार यादव सरपंच थे. इस बार सीट महिला के लिए आरक्षित होने के बाद मृतक गोविंद की पत्नी बीना बाई यहां से सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं. मृतक के साले ने इसे चुनावी रंजिश में हुई हत्या बताते हुए गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमे 4-5 लोगों के नाम लिखे हुए हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही 5 लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे. इसमे बालकराम, बलेश, भरत, कृपाण और प्रशांत शामिल हैं. सभी लोग इनके विरोधी माने जाते हैं.पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details