मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Urban Body Elections: MP में जगह तलाश रही 'आप' सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में 2 सभाएं करेंगे अरविंद केजरीवाल - gwalior urban body election

दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ग्वालियर में रोड शो करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 3 जुलाई को ग्वालियर आएंगे. यहां पर वह 2 आम सभा में शामिल होंगे.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Jul 1, 2022, 10:08 PM IST

ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव (Gwalior Urban Body Election) में बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) भी लगातार सक्रिय नजर आ रही है. यही वजह है कि यहां पर पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (CONGRESS) के कई दिग्गज नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ग्वालियर दौरे पर आने वाले हैं.


ग्वालियर नगर निगम नेताओं की नजर: मध्यप्रदेश में ग्वालियर नगर निगम पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. अबकी बार बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party MP) मैदान में है. यही वजह है कि, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष को महापौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. यही वजह है कि, अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी की तरफ से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Union Minister Narendra Singh Tomar) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कमान संभाले हुए हैं. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सक्रिय हैं. अब आप आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल भी ग्वालियर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-MP Local Body Election 2022 : ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में NCC व NSS के स्टूडेंट्स को ये जिम्मेदारी सौंपी

कांग्रेस, बीजेपी का पलटवार: 'आप' की महापौर उम्मीदवार रुचि राय ठाकुर का कहना है कि, मध्यप्रदेश में आप पार्टी के आगे बढ़ने की शुरुआत ग्वालियर से ही होने वाली है. आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लगी हुई है. उन्हें उम्मीद है कि, निकाय चुनाव में दोनों ही पार्टियों को आप टक्कर देने वाली है. कांग्रेस और बीजेपी भी लगातार पलटवार कर रहे हैं. कांग्रेस नेता आरपी सिंह का कहना है कि, निकाय चुनाव में केजरीवाल आए या फिर कोई दूसरा नेता वह सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही सीमित है. बीजेपी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि, निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पर्यटक के रूप में है. वह निकाय चुनाव में सिर्फ घूमने के लिए आई है. निकाय चुनाव खत्म होने के बाद यहां से वह दिल्ली की ओर रवाना हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details