मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

BJP Core Committee Meeting: एक साथ पहुंचे सिंधिया और तोमर, ग्वालियर से मेयर पद के लिए 2 नाम, भोपाल से किसी एक नाम पर लगेगी अंतिम मुहर

नगरीय निकाय चुनावों को मध्यप्रदेश बीजेपी काफी गंभीरता से ले रही है. विशेषकर पार्टी कई दिनों से नगर निगमों पर कब्जा करने का फुलप्रूफ प्लान बना रही है. लगातार चले मंथन के बाद ग्वालियर नगर निगम के लिए पार्षदों और महापौर के नाम तय कर लिए गए हैं. सूची को भोपाल भेजा गया है जहां से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. उम्मीदवारों के नाम बीजेपी की संभागीय कोर कमेटी की बैठक में तय किए गए हैं.(Gwalior BJP core committee meeting).(gwalior mayor and councilor candidates)

BJP Core Committee Meeting
नगरीय निकाय चुनाव

By

Published : Jun 14, 2022, 8:13 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों (MP Urban Body Elections 2022) में टिकट और उम्मीदवारों को लेकर मचा घमासान थमता हुआ नजर आ रहा है. पार्टी की संभागीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्षद और महापौर पद के लिए उम्मीदवारों की नाम तय कर लिए गए हैं. खास बात रही है कि इस बैठक में अंचल से दोनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर साथ शामिल हुए. बैठक में बनी सहमति के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पार्षदों और महापौर के नाम की सूची जारी की जा सकती है.

ग्वालियर संभागीय कोर कमेटी की बैठक

सहमति बनी, भोपाल भेजी सूची:संभागीय कोर कमेटी की बैठक के बादमहापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक महापौर पद के लिए बीजेपी से 2 नाम सुमन शर्मा और माया सिंह का नाम तय किया गया है. जिसमें से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. पार्षदों के नाम की सूची भी फाइनल कर दी गई है. नामों की इस सूची को भोपाल भेज दिया गया है. जहां पार्टी पदाधिकारी अंतिम सूची जारी करेंगे.

देर शाम तक आ सकती है पार्षदों की सूची:ग्वालियर के एक निजी होटल में मंगलवार को हुई संभागीय कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री इमरती देवी, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ग्रामीण और शहर के जिला अध्यक्ष सहित अंचल के सभी बीजेपी पदाधिकारी शामिल हुए. लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में ग्वालियर नगर निगम, डबरा नगर पालिका, भितरवार,बिलौआ,आतंरी,मोहना और घाटीगांव नगर पालिका के लिए पार्षदों के टिकट को लेकर सहमति बनी. इसकी फाइनल सूची देर रात तक आने की संभावना जताई जा रही है.

BJP Mayor Candidate : 16 में से 13 नगर निगम के लिए महापौर के नाम घोषित, 7 महिलाएं, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम पर फंसा पेच

दोनों केंद्रीय नेताओं ने दिया अपने समर्थकों का नाम: ग्वालियर में मेयर उम्मीदवार के नाम को लेकर जो पेंच फंसा हुआ है उसकी वजह है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आमने-सामने होना. यही वजह है कि, यह दोनों दिग्गज नेता अपने-अपने समर्थकों का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. जो 2 नाम फाइनल हुए हैं उनमें भी सुमन शर्मा को नरेंद्र सिंह तोमर की समर्थक माना जाता है वहीं माया सिंह सिंधिया परिवार की करीबी हैं. हालांकि दोनों ही नेताओं ने महापौर के नाम को लेकर पेंच फंसने के इनकार किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यही वजह है कि, यहां पर सभी लोगों से चर्चा कर निर्णय लिया जाता है. उन्होंने कहा अधिकांश निर्णय हो गए हैं. जो बचे हैं वह जल्द हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्षदों को लेकर भी प्रदेश भर में बैठकर चल रही है. जल्द नाम की घोषणा हो जाएगी.

BJP Core Committee Meeting: ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी पर मंथन जारी, देर शाम तक फाइनल हो सकता है नाम

ग्वालियर मेयर पद को लेकर ना कोई पेंच है और न कोई फंसा है. भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. यहां पर सब की सहमति से निर्णय होता है. हमारा एक ही लक्ष्य है इस नगरीय निकाय चुनाव में कमल का फूल हर जगह खिले. उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी अच्छे मतों से जीत कर मैदान में आएगी. नगरीय निकाय के पार्षद उम्मीदवारों के टिकट को अंतिम रूप दे दिया गया है. बुधवार सुबह तक नाम की घोषणा हो सकती है. -ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

MP Urban Body Elections 2022: सियासी हलचल तेज, आज अचानक ग्वालियर दौरे पर सिंधिया, महापौर प्रत्याशी का कर सकते हैं ऐलान

पार्षदों के नाम पर बनी सहमति: सहमति बनने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि, बुधवार को पार्षद पद के उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी. ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया है कि, बैठक में जिले के सभी नगरीय निकाय के पार्षदों के नाम पर सहमति बन गई है. सहमति के बाद यह लिस्ट भोपाल भेजी जाएगी. इसके बाद भोपाल से उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी होगी. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्यादातर सिंधिया गुट के नेताओं को ही पार्षद प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details