ग्वालियर। ग्वालियर निकाय चुनाव में हुए कम मतदान और कार्यकर्ताओं की उदासीनता को लेकर बीजेपी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं. यही वजह है कि, बीजेपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम दिग्गज एकजुट होकर मंथन करने में लगे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ग्वालियर में रात गुजारी. बताया जा रहा है कि, सीएम और अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम बड़े नेताओं के बीच रात भर मंथन जारी रहा. इसके पीछे कारण यह है कि ग्वालियर निकाय में सबसे कम वोट प्रतिशत रहा और इसके साथ ही इस चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उदासीनता देखी गई है. इसलिए इस समय बीजेपी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं, यही कारण है कि यह उदासीनता कहीं विधानसभा के चुनाव में हावी ना हो जाए, इसलिए बीती रात बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने इस मामले को लेकर मंथन किया.
ग्वालियर में कम मतदान से बीजेपी में बेचैनी: ग्वालियर में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में मतदान संपन्न हो गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ग्वालियर में प्रदेश में सबसे कम मतदान रहा, इसके कई कारण निकाले जा रहे हैं. कम मतदान को लेकर बीजेपी निर्वाचन आयोग पर लगातार आरोप लगा रही है कि, उन्होंने मतदान बढ़ाने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया. तो वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच ग्वालियर में हुए कम मतदान को लेकर सबसे ज्यादा बीजेपी परेशान दिखाई दे रही है, क्योंकि राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ग्वालियर में मतदान कम हुआ है, इसका कारण है कि लोग कांग्रेस के पक्ष में है. माना जा रहा है कि, बीजेपी के कार्यकर्ता भी इस निकाय चुनाव में खुलकर मैदान में नहीं आये हैं. यही कारण है कि ग्वालियर के चुनाव को लेकर बीजेपी टेंशन में दिखाई दे रही है और इसको लेकर तमाम बड़े नेता मंथन में जुटे हुए हैं.