ग्वालियर। मध्य प्रदेश में साल 2030 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं, ऐसे में युवाओं को बीजेपी से जुड़ने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती वर्ष में यूथ कलेक्ट अभियान चलाने जा रही है. यह अभियान 1 जून से 15 जून तक चलाया जाएगा, इस अभियान के माध्यम से विभिन्न वर्गों के युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जो युवा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से आशा रखते हैं, ऐसे लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. इसी के साथ प्रतियोगताओं के माध्यम से अच्छे वक्ताओं का चयन किया जाएगा. (mp mission 2023) (BJP Youth Connect Campaign)
इसलिए शुरू हो रहा यूथ कनेक्ट अभियान:ग्वालियर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आगामी समय में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भारतीय युवा मोर्चा युवाओं की फौज खड़ी कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी और वरिष्ठ नेतृत्व का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी में युवाओं की फौज हो, इसी को लेकर मध्यप्रदेश में यूथ कनेक्ट अभियान शुरू होने वाला है इस अभियान के तहत प्रदेश के हर युवा वर्ग को इसमें जोड़ा जाएगा.