ग्वालियर। आज बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे. साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ-साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बड़े नेता मंशापूर्ण हनुमान जी पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान उनके साथ खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे.
टिकट देने को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ऐसी एक ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी है, जिसने गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को मेयर का टिकट दिया है. उन्होंने कहा यह कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है, जिसमें कार्यकर्ता का सम्मान नहीं है. जिसमें विधायक को मेयर बनाओ या विधायक के परिवार की सदस्य को मेयर बनाओ और एक ही परिवार में सब कुछ पद चले जाए. लेकिन हमने मेयर को लेकर मापदंड तय किया, हमने तय किया कि विधायक मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी मर्यादाओं का पालन करते हुए हमने जमीन से जुड़ी और विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है.