मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Mayor Election: ग्वालियर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे दिग्गज नेता

By

Published : Jun 17, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 7:55 PM IST

ग्वालियर में आज मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामांकन के बहाने बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. महापौर प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित ग्वालियर चंबल अंचल की सभी दिग्गज नेता एकजुट हुए. ग्वालियर में बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने किया नामांकन bjp mayor candidate filed nomination in gwalior

MP Mayor Election gwalior nomination suman sharma
ग्वालियर में सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे दिग्गज नेता

ग्वालियर। आज बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे. साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ-साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बड़े नेता मंशापूर्ण हनुमान जी पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान उनके साथ खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे.

ग्वालियर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

टिकट देने को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ऐसी एक ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी है, जिसने गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को मेयर का टिकट दिया है. उन्होंने कहा यह कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है, जिसमें कार्यकर्ता का सम्मान नहीं है. जिसमें विधायक को मेयर बनाओ या विधायक के परिवार की सदस्य को मेयर बनाओ और एक ही परिवार में सब कुछ पद चले जाए. लेकिन हमने मेयर को लेकर मापदंड तय किया, हमने तय किया कि विधायक मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी मर्यादाओं का पालन करते हुए हमने जमीन से जुड़ी और विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है.

MP Panchayat Election: पोलिंग बूथ तक जाने के लिए मतदाताओं की अनोखी मांग, जो हैलीकॉप्टर से ले जाएगा उसे देंगे वोट

सुमन शर्मा के नामांकन में शामिल हुए बीजेपी के दिग्गज: इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ग्वालियर में लगातार विकास रफ्तार पकड़ रहा है. कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट हैं, जो ग्वालियर की दशा को बदलेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान से मीडिया ने पूछा कि ग्वालियर में क्या कांग्रेस महापौर प्रत्याशी एक कड़ी टक्कर है, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है. ना तो उनके पास कार्यकर्ता है ना उनके पास मान-सम्मान है. बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामांकन दाखिल करने के बहाने बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया है. क्योंकि नामांकन भरने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित ग्वालियर चंबल अंचल की सभी दिग्गज नेता एकजुट हुए. इस समय कांग्रेस महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार और बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है. इस समय कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार भारी पड़ रही हैं, यही वजह है कि बीजेपी ने अभी से ग्वालियर महापौर की सीट को लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details