मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Local Body Elections 2022: AAP ने जारी की ग्वालियर में प्रत्याशियाें की पहली सूची, प्रभारी पर लगा पैसे लेकर टिकट देने का आरोप - आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश

ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियाें की पहली सूची जारी कर दी है. इसको लेकर अब बवाल हो रहा है और पार्टी प्रभारी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लग रहा है. (MP Local Body Elections 2022) (AAP released first list of candidates in Gwalior)

AAP released first list of candidates in Gwalior
आप ने ग्वालियर में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

By

Published : Jun 12, 2022, 8:18 PM IST

ग्वालियर।आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Madhya Pradesh) एमपी के सभी नगरीय निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. मध्य प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश में पार्षद पद के लिए 232 उम्मीदवारों का नाम सूची में है. (MP AAP Councilor) चुनाव को लेकर कुछ कमेटियों का गठन भी किया गया है, इसमें कैम्पेन कमेटी की कमान प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह को सौंपी गई है. मेनिफेस्टो कमेटी का भी गठन किया गया है. वहीं ग्वालियर में आप ने प्रेस कांफ्रेस की, जहां उन्होंने कुछ लोगों के नाम पार्षद पद के लिए जारी किया. (MP Local Body Elections 2022)

ग्वालियर प्रेस कॉन्फ्रेंस आप

प्रेसवार्ता में बवाल:स्थानीय निकाय के चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में कुछ लोगों के नाम पार्षद पद के लिए जारी करने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया. वार्ड 53 में दावेदारी जिताने वाले घाटगे दंपत्ति ने खुले तौर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और चयन समिति पर पैसों का लेनदेन करके टिकट वितरण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वे पिछले 6 साल से पार्टी का काम कर रहे हैं, और अपना लाखों रुपए पार्टी के काम में खर्च कर चुके हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष पर आरोप, पैसे लेकर बांटे टिकट:घाटगे के अनुसार "पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुझे पार्षद पद के लिए टिकट देने का भरोसा दिया था, लेकिन आखिर में मुझे टिकट नहीं देकर दूसरे को टिकट दे दिया गया. ये काम बिना पैसों के लेनदेन के संभव नहीं है." वहीं आम आदमी पार्टी की प्रभारी मनीक्षा तोमर का कहना है कि "ये लोग किसी के बहकावे में आकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, ये पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. पार्टी की समन्वय समिति ने सभी बिंदुओं पर विचार करके टिकट वितरण किए हैं, इसलिए पैसे लेने का आरोप बेबुनियाद है. यदि कोई साबित कर देगा की पार्टी के किसी पदाधिकारी ने पैसे लेकर टिकट दिए हैं, तो मैं खुद अपना टिकट वापस ले लूंगी."

Aam Aadmi Party: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में 'आप' की एंट्री, 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

42 उम्मीदवारों को मिली हरी झंडी:वार्ड 53 में महिला विंग की जिलाध्यक्ष नेहा घाटगे को आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने का भरोसा दिया गया था. इसी के आधार पर उनके पति जितेंद्र घाटगे और वे काम कर रहे थे, लेकिन अब यहां वार्ड 53 से सलमा खान को टिकट दे दिया गया है. आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर, डबरा, अशोकनगर और मुरैना के कुल 42 नामों को रविवार को हरी झंडी दी है. इनमें 11 नाम नगर निगम ग्वालियर के हैं, जबकि दो डबरा के हैं. शेष मुरैना और अशोकनगर के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details