ग्वालियर। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर ग्वालियर में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन जमा किए जा रहे हैं. वही पंच-सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के नामांकन जनपद स्तर पर ही आयोजित किए जा रहे हैं. प्रशासन ने आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी 2761 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी के आदेश जारी हो चुके हैं. नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में 10000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, वहीं ट्रेनिंग का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
Panchayat Election: ग्वालियर में नामांकन प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर थानों में जमा कराने के दिए निर्देश - ग्रामीण इलाकों के शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के निर्देश
ग्वालियर में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पंचायत चुनाव को लेकर 2761 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी के आदेश जारी हो चुके हैं. नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में 10000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए उन्हें थानों में जमा कराने के निर्देश भी दे दिए हैं.
लाइसेंस जमा कराने के निर्देश: ग्वालियर में कुल 4693 पदों के लिए चुनाव कराए जाने हैं. जिन 4693 पदों पर चुनाव होने हैं, उनमें 13 जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, 263 सरपंच और 4318 पंच शामिल हैं. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में आचार संहिता लागू होती है. कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए उन्हें थानों में जमा कराने के निर्देश भी दे दिए हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं. ट्रेनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. अभी ग्रामीण इलाकों के शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के निर्देश जारी किए हैं, वह अपील करते हैं कि सभी लोग शस्त्र लाइसेंस जमा कर दें. क्योंकि कुछ ही दिनों में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू होने वाली है.