ग्वालियर।इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी में बगावत का दौर जारी है. हालात ये हो चुके हैं कि ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के आलाकमान को इस्तीफा की धमकी देने लगे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अब अपने नेताओं को साधने में लगे हुए हैं. निकाय चुनाव के बीच और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस विधायक राकेश मावई (Morena Congress District President MLA Rakesh Mavai) ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. ये जानकारी उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए दी. (MP Local Body Election 2022)
गुर्जर समाज को टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक:ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुरैना में गुर्जर समाज (Election ticket for Gujjar candidate) को नगर निगम में टिकट नहीं मिलने से विधायक नाराज थे. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को इस्तीफा भेज दिया है. विधायक ने दुख जताते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में गुर्जर समाज का इकलौता नेता हूं. अगर समाज के लिए काम नहीं कर सकता तो पद पर रहने का अधिकार नहीं है. (MLA Rakesh Mavai resigns from Congress).
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की अवहेलना कर रही है, ग्वालियर में सिर्फ कांग्रेस का विधायक ही पार्टी को नहीं चलाएगा. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता है जो आपस में बैठकर हर चीज का निर्णय लेते हैं. मुरैना में पार्टी ने गुर्जर समाज को निकाय चुनाव में एक भी टिकट नहीं दिया. जबकि वार्ड क्रमांक 21 से गुर्जर समाज के कार्यकर्ता का टिकट फाइनल था, लेकिन वह भी कट गया है. मैं गुर्जर समाज से हूं और मैं अपने समाज की अवहेलना नहीं देख सकता, इसलिए मैंने ग्वालियर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
-राकेश मावई, कांग्रेस विधायक
इस्तीफा के बाद मुकरे विधायक मावई :ईटीवी भारत से बात करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस विधायक राकेश मावई को फोन पर समझाया और उनसे बात की. इसके बाद वे अपने बात से पलट गए. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने कमलनाथ को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि जो निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की सूची है, वे वैसे ही रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और इसके साथ ही कहा कि मेरे पास लगातार इस्तीफे की सूचना के फोन आ रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने कोई भी इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने आगे कहा जहां तक भाजपा में जाने का सवाल है, मैं बिल्कुल नहीं जाऊंगा.