ग्वालियर।इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में जिला पंचायत को लेकर बीजेपी के दिग्गज आमने सामने नजर आ रहे हैं, सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने समर्थक सदस्यों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस फोटो में मंत्री भारत सिंह कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के घर जाकर नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ मुलाकात करते हुई दिखाई दे रहे हैं. (MP Jila Panchayat)
सात सदस्यों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं मंत्री:कल ग्वालियर में जिला अध्यक्ष का चुनाव होना है और इसको लेकर अंचल के सभी दिग्गज नेता अपने-अपने समर्थक को अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखे हैं. बताया जा रहा है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने चुने हुए सात सदस्यों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात कर दावेदारी की है.