ग्वालियर (Gwalior News)।केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस लेने (repealing farm laws) के बाद अब कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (former cm digvijay singh) ने सरकार के लिए देर आय दुरुस्त आय बात कही. दिग्विजय ने किसानों के धैर्य की प्रशंसा की और कहा कि सभी ने अहिंसात्मक रूप से एक साल से ज्यादा अपना आंदोलन चलाया, जो वास्तव में एक बड़ी बात है.
दो लोग पूरी सरकार चला रहे : दिग्विजय सिंह
रविवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा, 'रातों-रात इन कानूनों (farm laws) को लाया गया और उसी तरीके से वापस भी ले लिया गया. पूरी सरकार को दो व्यक्ति चला रहे हैं, जो संसदीय लोकतंत्र की अवहेलना है. एक साल से ज्यादा चले इस किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है. उसकी जिम्मेदीरी तय की जानी चाहिए. सिर्फ एक दो लोग पूरी सरकार चला रहे हैं, जबकि मंत्रियों से सलाह मशवरा नहीं किया जाता. कोई भी निर्णय या फैसला सभी से चर्चा के बाद लिया जाना चाहिए'.