ग्वालियर। एरोपोनिक एक ऐसी पद्धति जिसका प्रयोग करने वाले किसानों को आलू की फसल के लिए जमीन या मिट्टी की जरूरत नहीं होगी, इससे हवा में भी खेती की जा सकेगी और आलू के विभिन्न किस्म के बीज तैयार किया जा सकेंगे. इसके लिए ग्वालियर में पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित की जाएगी. (potato aeroponic technology) (MP First unit of potato aeroponic technology)
ग्वालियर में स्थापित होगी पहली यूनिट:एरोपोनिक तकनीकी यूनिट के लिए मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानिकी विभाग और इसे तैयार करने वाली एग्रीनोवेटेड इंडिया लिमिटेड के बीच दिल्ली के कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भरत सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में करार हो गया है. इसके बाद प्रदेश की पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित किए जाने काम शुरू होगा और प्रदेश भर के किसानों को यहां से विभिन्न किस्म के आलू बीज तथा एरोपोनिक तकनीक सांझा की जाएगी.