ग्वालियर। पूरे देश को अहिंसा की राह दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को जयंती है और इस मौके पर पूरा देश बापू को याद करता है. क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते को अपनाकर इस देश को आजाद कराया था. लेकिन सबसे हैरानी और आश्चर्य की बात यह है कि, जिस हत्यारे ने बापू महात्मा गांधी को गोली मारी थी उसकी हमारे देश में पूजा की जाती है. हालात यह है कि, लगातार ऐसे हत्यारे नाथूराम गोडसे की अनुयाई उसे अपना भगवान मानने लगे हैं. वह सरकार को चुनौती देकर हर बार हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा अर्चना करते हैं. अब सवाल यह है कि, बापू के देश में हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा क्यों होती है और पूजा करने वाले लोगों के पीछे किसका हाथ है.
हिंदू महासभा के अनुयायी नाथूराम गोडसे: मध्य प्रदेश का ग्वालियर जिला हिंदू महासभा का गढ़ कहा जाता है और यहीं पर बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना होती है. जब 2 अक्टूबर को पूरा देश बापू को याद कर रहा होता है, तब यहां हत्यारे नाथूराम गोडसे की वीरता और कार्यशैली के गुणगान गाए जाते हैं. क्योंकि नाथूराम गोडसे ने हिंदू महासभा कार्यालय में बापू महात्मा गांधी को मारने की प्लानिंग की थी. इसके साथ ही नाथूराम गोडसे ने ग्वालियर से ही पिस्तौल खरीदी और उसे चलाने की ट्रेनिंग ली. उसके बाद नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में जाकर बापू महात्मा गांधी की हत्या कर दी. इसी नाथूराम गोडसे की वीरता को पुकारने वाले हिंदू महासभा के लोग आज भी नाथूराम गोडसे को अपना अनुयाई मानकर उसकी पूजा करते हैं. लेकिन आज तक किसी की हिम्मत नहीं हुई, जो लोग उस हत्यारे की पूजा करते हैंं उन्हें रोक पाएं.
हिंदू महासभा का गढ़ ग्वालियर: ग्वालियर में स्थित हिंदू महासभा कार्यालय शुरू से ही हिंदू महासभा का गढ़ रहा है. इसी कार्यालय में हत्यारे नाथूराम गोडसे और उनके साथी नारायण आप्टे ने कई दिन गुजारे हैं. यही कारण है कि हिंदू महासभा हर बार नाथूराम गोडसे की जयंती और पुण्यतिथि मनाती है. इसके साथ ही गोडसे को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करती है. लेकिन आज तक किसी की हिमाकत नहीं हुई है, जो हिंदू महासभा को गोडसे का गुणगान करने से रोक सके. हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता हर बार सरकार और प्रशासन को चुनौती देते हैं. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि, 'कांग्रेस के महात्मा गांधी ने देश का विभाजन किया था. महात्मा गांधी ने कहा था इस देश का विभाजन होगा और नया पाकिस्तान बनेगा. ऐसा कौन सा कारण था कि, महात्मा गांधी ने इस देश का विभाजन कराया और लाखों हिंदुओं का कत्लेआम करवाया और इसी का प्रतिकार हुतात्मा राम नाथूराम गोडसे ने किया.