ग्वालियर। शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की पदयात्रा का जवाब कांग्रेस उन्ही के अंदाज में देगी. कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक मूड़ में नजर आ गई है. ऊर्जा मंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए ग्वालियर में ही एक और पदयात्रा निकाली जाएगी जिसकी अगुवाई एमपी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता करेंगे. यह पदयात्रा 9 अप्रैल को ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर से शीतला माता मंदिर तक निकाली जाएगी. सरकार को घरने के लिए इस विरोध मार्च में कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक और आम कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, आम आदमी को भेजेगी निमंत्रण, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की है तैयारी - mp state government policy
प्रदेश में शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से जुटी है. इस बार विपक्ष अपना अभियान ग्वालियर से शुरू करेगा. महंगाई और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस बीजेपी की तर्ज पर ही पदयात्रा निकाल कर जनता के बीच पहुंचेगी. इसके साथ सरकार की सद्बुद्धि के लिए भी प्रार्थना करेगी.
![बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, आम आदमी को भेजेगी निमंत्रण, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की है तैयारी Congress will take out padyatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14964838-thumbnail-3x2-gwayatra.jpg)
बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
बीजेपी ने ली चुटकी :कांग्रेस की इस पदयात्रा को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी का कहना है कांग्रेस को अगर सद्बुद्धि यात्रा निकालना है, तो वह राहुल गांधी के लिए निकालें. एमपी में कांग्रेस फेल है और उसका कोई जनाधार नहीं बचा.