ग्वालियर। एक कांग्रेस नेता को बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध करना महंगा पड़ गया. दरअसल, महंगाई के विरोध में कांग्रेस के समाज कल्याण कोऑर्डिनेटर अविनाश गुप्ता अपने के घर के बाहर थाली और ताली बजा रहे थे, वहीं मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया को अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ विरोध देखना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कांग्रेस नेता को थप्पड़ मारते हुए डंडे से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(gwalior congress leader thrashed BJP leader)
भारी पड़ा महंगाई प्रदर्शन: ताली और थाली बजाकर विरोध कर रहे कांग्रेस नेता की बीजेपी नेता ने की पिटाई, Video Viral - gwalior congress leader thrashed BJP leader
कांग्रेस के एक नेता को बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध करना महंगा पड़ गया. दरअसल, महंगाई का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता को भाजपा नेत्री ने थप्पड़ मारते हुए डंडे से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(gwalior congress leader thrashed BJP leader)
सरकार का विरोध सुन गुस्साईं भाजपा नेता:पूरे प्रदेश भर में शिवराज सरकार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया. इसी कड़ी में ग्वालियर के कुम्हरपुरा क्षेत्र के कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ कॉर्डिनेटर अविनाश गुप्ता अपने घर के बाहर थाली और ताली बजा रहे थे, इसी बीच अपनी सरकार का विरोध सुन भाजपा की मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया आग बबूला हो गई.
मामला हुआ दर्ज:इसके बाद उमा सिंह भदोरिया कांग्रेस नेता के पास पहुंची और विरोध प्रदर्शन को बंद करने को कहा, लेकिन जब कांग्रेस नेता ने इस विरोध करना बंद नहीं किया तो भाजपा नेत्री ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. भाजपा नेत्री यहीं नहीं रुकीं उन्होंने बाद में डंडे से मारपीट शुरू कर दी. जब बात की जानकारी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो वह मौके पर पहुंचे, और ठाठीपुर थाने में बीजेपी नेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने आवेदन के आधार पर आरोपी और उसके साथ मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.