ग्वालियर।मध्यप्रदेश में बजट का इंतजार कर रही जनता एमपी सरकार से कई उम्मीदें लगाकर बैठी हैं. इस बार की बजट से मंहगाई से जूझ रही जनता को राहत की उम्मीद है. मध्य प्रदेश सरकार 9 मार्च को अपना बजट पेश कर रही है (MP Budget 2022), और इस बजट को लेकर हर वर्ग को उम्मीद है कि सरकार कुछ न कुछ राहत देगी. इस बार के बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद गृहिणियों को है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गृहिणियों से बात की. उन्होंने बजट के बारे में अपनी राय रखी.
बढ़ती महंगाई के बीच घर चलाना मुश्किल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गृहिणियों ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है. दिन प्रतिदिन रसोई गैस के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही खाने पीने की चीजें भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं (housewives expectation from MP government). आम लोगों के रसोईघर का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है. उन्हें सरकार से उम्मीद है कि इस बजट में महंगाई को कम करने के लिए सरकार कुछ ना कुछ प्रावधान जरूर करें. गृहिणियों का कहना है कि सब्जियों के साथ-साथ दाल और मसालों के दाम भी आसमान छू रहे हैं.