मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Budget 2022: आने वाले बजट से गृहिणियों को कितनी उम्मीद? महिला सुरक्षा की भी उठाई मांग - ग्वालियर गृहिणी की एमपी सरकार से मांग

मध्य प्रदेश सरकार 9 मार्च को वित्त वर्ष 2022-23 का बही खाता सदन में रखेगी. 9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट में गृहिणियों के लिये क्या कुछ खास होगा आइये जानते हैं. (MP Budget 2022) (Women safety raised in MP Budget)

shivraj government budget 2022
शिवराज सरकार का बजट 2022

By

Published : Mar 7, 2022, 8:34 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में बजट का इंतजार कर रही जनता एमपी सरकार से कई उम्मीदें लगाकर बैठी हैं. इस बार की बजट से मंहगाई से जूझ रही जनता को राहत की उम्मीद है. मध्य प्रदेश सरकार 9 मार्च को अपना बजट पेश कर रही है (MP Budget 2022), और इस बजट को लेकर हर वर्ग को उम्मीद है कि सरकार कुछ न कुछ राहत देगी. इस बार के बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद गृहिणियों को है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गृहिणियों से बात की. उन्होंने बजट के बारे में अपनी राय रखी.

मध्य प्रदेश बजट 2022

बढ़ती महंगाई के बीच घर चलाना मुश्किल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गृहिणियों ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है. दिन प्रतिदिन रसोई गैस के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही खाने पीने की चीजें भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं (housewives expectation from MP government). आम लोगों के रसोईघर का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है. उन्हें सरकार से उम्मीद है कि इस बजट में महंगाई को कम करने के लिए सरकार कुछ ना कुछ प्रावधान जरूर करें. गृहिणियों का कहना है कि सब्जियों के साथ-साथ दाल और मसालों के दाम भी आसमान छू रहे हैं.

शिवराज सरकार से महंगाई कम करने की उम्मीद
गृहिणियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुये बताया कि एमपी सरकार हर साल बजट पेश करती है, लेकिन गृहिणियों को कभी कोई राहत नहीं देती. रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले समान में कोई भी छूट नहीं मिलती है. सरकार हर साल दावा करती है कि महंगाई को कम करेगी, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अबकी बार शिवराज सरकार के बजट से उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस महंगाई के बारे में सोचेगी और किचन के बजट को कम करेगी.(shivraj government budget 2022)

MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, सभी वर्गों को साधने की तैयारी

इस दौरान गृहिणियों ने बताया कि इस बजट में सरकार को महिला सुरक्षा के बारे में भी बात करनी चाहिये. उनका कहना है कि एमपी में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं. महानगरों में महिलाएं और छात्राओं के साथ लूटपाट छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, इसलिए महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details