ग्वालियर।कांग्रेस नेता नेता फूल सिंह बरैया ने 2023 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और इनमें बीजेपी को मिलने वाली सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने एक बयान में दावा किया है कि 2023 के चुनाव में बीजेपी को यदि 50 से ज्यादा सीटें मिलीं तो वे राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे. बरैया ने यह भी दावा किया है कि 2023 में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का दावा जमानत भी नहीं बचा पाएगी भाजपा: बरैया ने अपनी बयान के संबंध में यह भा दावा किया कि वे यह बात बीजेपी के नेताओं को लिखित में दी चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ काम कर रही है. वह दलित, मुसलमान और आदिवासियों को खत्म करना चाहती है और संविधान को नष्ट करना चाहती है.
जो बुलडोजर चला रहे उन्हें वोट क्यों दें: बरैया ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को दलितों और मुसलमानों से वोट मांगते हुए शर्म आनी चाहिए. जिनके घरों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है वे उन्हें वोट क्यों दें. उन्होंने कहा कि वे आदिवासियों और मुस्लिम भाईयों से घऱ-घऱ जाकर यह कहेंगे कि जो आपके घरों को तोड़ रहे हैं आपको खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट नहीं देना. हम घर घर जाकर बीजेपी के षडयंत्र के बारे में उन्हें बताएंगे.फूल सिंह बरैया ने कहा है कि बीजेपी के नेता नासमझ हैं. उन्हें संविधान, गांधीजी, महात्मा फुले, शाहू महाराज के बारे में कुछ जानकारी नही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और उसका संगठन दलित वोटों को लुभाने की बात कर रहा है. लेकिन यह लॉबी उनके साथ नहीं जाने वाली है.
अपना मनोबल न गिराएं कांग्रेस कार्यकर्ता:बरैया ने ये भी दावा किया की चुनावों में भाजपा के कई बड़े नेता अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे. अगर ऐसा हो जाए तो फूलसिंह बरैया को चौराहे पर खड़े करके जो चाहो वो सजा दे देना. फूल सिंह बरैया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना मनोबल न गिराएं. पार्टी के कार्यकर्ता अपना मनोबल ऊंचा रखें और भाजपा को उखाड़ने के लिए काम करें. (mp assembly elections 2023)