ग्वालियर। प्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. एक कार्यक्रम में शामिल होने गए कमल पटेल ने मीडिया से कई सारी बातें की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जो किसानों की आय दोगुनी करने में सफल रहा है. इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि प्रदेश में लहसुन के दाम कम हैं, जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. एमपी की सरकार केंद्र सरकार से बात कर रही है, जिससे लहसुन का देश से बाहर निर्यात कर किसानों को फायदा पहुंचाया जाए.
कांग्रेस पर कमल पटेल का वार: शिवराज के मंत्री कमल पटेल ने 10 दिन में प्रदेश की तस्वीर बदलने के कांग्रेस के दावे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस बिना पानी की मछली की तरह तड़प रही है. जनता इन्हें समझ गई है. जिस तरह से उपचुनाव सहित हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत, निकाय आदि चुनाव में जनता ने धक्का दिया है, उससे कांग्रेस सठिया गई है."