मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

4 दिन बाद अच्छी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जताई संभावना

ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन ग्वालियर में बारिश नहीं होने से लोग निराश हो गए.

Monsoon in Gwalior
ग्वालियर में मानसून

By

Published : Jun 27, 2020, 5:51 PM IST

ग्वालियर।शुक्रवार को ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन ग्वालियर में बारिश नहीं होने से लोग निराश हो गए. दिन में उमस भरी गर्मी रही. मौसम विभाग की माने तो 4 दिन बाद ग्वालियर के लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो 5 जुलाई से सिस्टमैटिक बारिश हो सकती है.

4 दिन बाद अच्छी बारिश

ग्वालियर में एक बार फिर मानसून धोखा देकर दिल्ली और पंजाब की तरफ शिफ्ट हो गया है. जबकि मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना में इसका आंशिक रूप से असर देखा गया और वहां बारिश दर्ज की गई. लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी और इस बार मानसून 30 जून के बाद यानि कि जुलाई के पहले सप्ताह में ग्वालियर चंबल अंचल पर मेहरबानी बरसाएगा. मतलब 4 दिन और लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

राजस्थान से आ रहा मानसून अब दिल्ली और पंजाब की तरफ शिफ्ट हो गया है. लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून अगले 4 दिन बाद चंबल अंचल में अच्छी बारिश करेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है. बता दें ग्वालियर अंचल में सीजन की बारिश 790 एमएम औसत मानी गई है. जिसके मुकाबले अभी सिर्फ 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.

खास बात यह कि 3 जून के बाद और जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने का अनुमान है और उससे बारिश भी अच्छी खासी होगी. वहीं अगस्त में इस बार अपेक्षाकृत पिछले सालों के मुकाबले कम बारिश होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details