ग्वालियर।शुक्रवार को ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन ग्वालियर में बारिश नहीं होने से लोग निराश हो गए. दिन में उमस भरी गर्मी रही. मौसम विभाग की माने तो 4 दिन बाद ग्वालियर के लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो 5 जुलाई से सिस्टमैटिक बारिश हो सकती है.
ग्वालियर में एक बार फिर मानसून धोखा देकर दिल्ली और पंजाब की तरफ शिफ्ट हो गया है. जबकि मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना में इसका आंशिक रूप से असर देखा गया और वहां बारिश दर्ज की गई. लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी और इस बार मानसून 30 जून के बाद यानि कि जुलाई के पहले सप्ताह में ग्वालियर चंबल अंचल पर मेहरबानी बरसाएगा. मतलब 4 दिन और लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.