ग्वालियर।मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दांव खेला है. राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसमें नगरीय निकायों के लिए 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हिताग्रहियों को गृह प्रवेश कराने के साथ 30 हजार नए आवासों का भूमि पूजन किया. एक लाख 65 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 210 करोड़ रुपये की राशि भी वितरित की गई.(Shivraj government big announcement)
सीएम ने बांटी सौगात: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chohan) ने ग्वालियर नगर निगम में 6 सड़कें, 367 पीएम आवास सहित स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले कई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया. भोपाल में हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बाल भवन ऑडिटोरियम में शाम 4:00 बजे हुआ. निकाय चुनाव की सुगबुगाहट को देखते हुए सीएम ने नगरीय निकायों के प्रशासनिक मैदान अमले चुस्त दुरुस्त करते हुए जिम्मेदार अफसरों को काम भी सौंप दिया. जिले के एसडीएम और डिप्टी कलेक्टरों को निगम सीमा क्षेत्र के सांसदों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. जिसमें एक अफसर पर 11 वार्ड की जिम्मेदारी रहेगी.