मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी युवक को गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस - मुरार थान क्षेत्र में युवक को मारी गोली

ग्वालियर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने सरेराह एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद युवक को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Firing on young man
युवक पर फायरिंग

By

Published : Jun 17, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:01 PM IST

ग्वालियर। शहर में दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों ने एक कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोलियां युवक के सिर और गर्दन पर जा लगी. जिससे वह घायल हो गया और बदमाश फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बाइक से जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बेखौफ बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग

मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के गरम सड़क पर रहने वाला राजेश गुर्जर अपने साथी भूपेंद्र के साथ घर से बाहर कार से निकला था. कुछ ही दूरी पर चलने के बाद रिवर व्यू कॉलोनी में राजेश की कार पंचर हो गई. भूपेंद्र पंचर बनाने वाले को बुलाने के लिए चला गया. उसी दौरान कार सवार आए अज्ञात बदमाशों ने कार में बैठे राजेश गुर्जर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. राजेश के सिर में दो गोली और एक गोली गर्दन पर जा लगी. जिससे वह घायल हो गया.

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने कार का कांच तोड़कर गेट खोला और युवक को बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जंहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक घायल युवक का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से पुराना विवाद चल रहा है. जिसको लेकर युवक पर गोली चलाई गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details