ग्वालियर।झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को करारी हार मिली है. जबकि कांग्रेस-जेएमएम निर्णायक बढ़त के साथ सरकार बनाते दिख रहा है. इन नतीजों पर प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी की जुमलेबाजी से देश परेशान, झारखंड की जनता ने चुनी विकास की सरकारः प्रद्युम्न सिंह तोमर - प्रद्युमन सिंह तोमर
कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने झारखंड में बीजेपी की हार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने सही कदम उठाते हुए प्रदेश में विकास करने वाली सरकार को चुना है.
मंत्री तोमर ने कहा कि झारखंड तो शुरुआत भर है, मेरा ऐसा मानना है कि जो बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है, आने वाले समय में यही बीजेपी देशभर में अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ेगी. झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम की सरकार बनने पर उन्हें बधाई देता हूं.
झारखंड की जनता ने बता दिया है कि जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा. देश में युवा बेरोजगार हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं जीडीपी लगातार गिर रही है. इन सब को लेकर झारखंड की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है. झारखंड की जनता ने सही कदम उठाते हुए प्रदेश में विकास करने वाली सरकार को चुना है.