मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऊर्जा विभाग का जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने खुद को किया आइसोलेट - मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पहुंचे ग्वालियर

उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ रहने वाले ऊर्जा विभाग के जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इंजीनियर लंबे समय से मंत्री के साथ दौरों पर जा रहा था.

gwalior news
प्रद्युमन सिंह तोमर, उर्जा मंत्री

By

Published : Aug 7, 2020, 1:22 PM IST

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ रहने वाले बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव गए हैं. जिसके बाद मंत्री ने खुद को पांच दिनों के लिए घर में ही आइसोलेट कर लिया है. इंजीनियर लंबे समय से मंत्री के साथ रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करता था.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने खुद को किया आईसोलेट

जूनियर इंजीनियर पॉजिटिव आने के बाद खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पांच दिन के लिए घर पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह कोरोना की जांच करा लें और फिलहाल घर पर ही रहे.

मंत्री इलाके में जब लोगों से संपर्क करते हैं तो लोगों की बिजली की समस्याओं के निराकरण करने के लिए जूनियर इंजीनियर उनके साथ रहता है. अब जब जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव आ गया है. जिससे मंत्री की परेशानियां बढ़ गई हैं. उनके बंगले को भी पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details