मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बड़ा बयान, गोडसे की पूजा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नाथूराम गोडसे के मामले में कहा कि कानून ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लेकिन ये हमें सोचना होगा, कि हम किस तरह के लोगों की पूजा कर रहे हैं.

गोडसे की पूजा करनेवालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 16, 2019, 5:23 PM IST

ग्वालियर। नाथूराम गोडसे की पूजा करने का विवाद अब बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने गोड़से की पूजा करने वाले हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है. मामले में प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि गोडसे की पूजा करने वाले लोग अपनी पीढ़ी के साथ धोखा कर रहे हैं. लेकिन कानून ऐसे लोगों के खिलाफ अपना काम कर रहा है.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बड़ा बयान

मंत्री तोमर ने कहा कि हम कैसे लोगों की प्रशंसा कर रहे हैं. आप किसकी हत्या करने वाले की पूजा कर रहे हैं. ये हमें सोचना होगा. इस तरह के कामों से हमारी आने वाली पीढ़ी पर क्या असर पड़ेगा. मैं सभी माता-पिता से अपील करना चाहता हूं कि इस तरह के कामों के लिए अपने बच्चों को रोके.

साल 2017 में भी हुआ था विवाद

इससे पहले 2017 में भी शिवराज सरकार के समय गोडसे के बलिदान दिवस पर ग्वालियर में जमकर बवाल हुआ था. तब भी हिंदू महासभा ने गोडसे की मूर्ति मंदिर में स्थापित कर दी थी. हालांकि ग्वालियर में इस मामले में हिंदू महासभा के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details