ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया का ब्राह्मणों को टारगेट करने वाले एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर अब मंत्री जी सफाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि कल गुरुवार को मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मंत्री भदौरिया पूरी धरती पर क्षत्रियों का राज लाने की बात करते दिखाई दे रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ चतुर जातियों ने क्षत्रियों का दुरुपयोग किया है. पूरी दुनिया पर क्षत्रियों का राज कायम करना है तो एकता लानी होगी.
मंत्री ओपीएस भदोरिया की सफाई:मंत्री ओपीएस भदोरिया ने कहा है कि- " मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है". ब्राह्मण समाज को लेकर उन्होंने कहा कि "ब्राह्मण समाज ज्ञानी है और समाज के हर वर्ग को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है और मैं उनका हमेशा सम्मान करता हूं. कुछ राजनीतिक विरोधियों ने मेरे बयान को उल्टा पेश कर छवि खराब करने की कोशिश की है. मेरी हमेशा से ब्राह्मण समाज का सम्मान किया है और करता हूं और करता रहूंगा".