ग्वालियर।देश में बढ़ रही हवाई यात्रा की कीमतों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि ग्वालियर से कई फ्लाइट होने की कगार पर है क्योंकि उन्हें पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा उड्डयन मंत्री ने फ्लाइट फेयर को लेकर कहा कि मुझे कीमतें घटने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब आने वाले दिनों में हम किराए कमी लाएंगे. Scindia on Air Fare
ग्वालियर से कई फ्लाइट हो सकती हैं बंद: इसके साथ ही ग्वालियर में लगातार रद्द हो रही फ्लाइटों को लेकर सिंधिया ने कहा कि, "ग्वालियर से दो-तीन शहरों के लिए फ्लाइट थी, मैंने उन्हें 10 शहरों से जोड़ दिया और सुविधाएं बढ़ा दीं, लेकिन चिंता का विषय है कि कुछ फ्लाइट को पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं. ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और कोलकाता की फ्लाइट के लिए यात्री मिलेंगे तभी, फ्लाइट चल पाएगी, क्योंकि फ्लाइट को आदेश और नियंत्रण में रखकर नहीं चलाया जा सकता." Many flights may be closed from Gwalior