ग्वालियर।अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है. जो प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है. मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ जिसे चाहे मंत्री बना सकते हैं. जिसका चाहे विभाग बदले यह उनका अधिकार है.
दरअसल, प्रदेश की सियासत में अटकले लगाई जा रही है कि अब मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इस विस्तार में कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाने की संभवना है. इसी बात पर जब महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ जिसे चाहे मंत्री बना सकते है. लेकिन सवाल यह है यह मंत्रिमंडल के विस्तार का अधिकार केवल मुख्यमंत्री को होता है. लेकिन इमरती देवी के बयान यह भी साफ है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अहल रोल में रहते हैं.