ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवयर्गीय के इंदौर में आग लगा देने वाले बयान के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर नजर आ रही है. मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, 'कैलाश विजयवर्गीय हमारी पार्टी के नेता के यहां के नौकरी करते थे और आज कांग्रेस से सवाल करते हैं. उन्होंने जो पेंशन घोटाला किया था ,उसकी जांच चल रही है. कमलनाथ सरकार इतनी कमजोर नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार भी न कर सके'.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरेबां में झांके. जब वे इंदौर के महापौर थे, उस वक्त हुए पेंशन घोटाले की जांच चल रही है. इस मामले की कई फाइले फिर से खुली हैं. अगर उन पर आरोप साबित होता है, तो तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी. निचली अदालत से तो वे दोषी भी साबित हो चुके हैं. बस हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है.