मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार को कमजोर न समझे विजयवर्गीय, जल्द होगी गिरफ्तारीः गोविंद सिंह - डॉ. गोविंद सिंह

सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, इंदौर में आग लगाने की बात करने वाले कैलाश विजयवर्गीय कमलनाथ सरकार को इतना कमजोर न समझें. गोविंद सिंह ने जल्द ही विजयवर्गीय को गिरफ्तार किए जाने की बात कही.

dr govind singh
डॉ. गोविंद सिंह, सामान्य प्रशासन मंत्री

By

Published : Jan 6, 2020, 2:02 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवयर्गीय के इंदौर में आग लगा देने वाले बयान के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर नजर आ रही है. मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, 'कैलाश विजयवर्गीय हमारी पार्टी के नेता के यहां के नौकरी करते थे और आज कांग्रेस से सवाल करते हैं. उन्होंने जो पेंशन घोटाला किया था ,उसकी जांच चल रही है. कमलनाथ सरकार इतनी कमजोर नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार भी न कर सके'.

डॉ. गोविंद सिंह ने साधा कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरेबां में झांके. जब वे इंदौर के महापौर थे, उस वक्त हुए पेंशन घोटाले की जांच चल रही है. इस मामले की कई फाइले फिर से खुली हैं. अगर उन पर आरोप साबित होता है, तो तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी. निचली अदालत से तो वे दोषी भी साबित हो चुके हैं. बस हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है.

साम्प्रदायिकताफैलाते हैं कैलाश विजयवर्गीय

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय आग लगाने की बात करते हैं.साम्प्रदायिकता भड़काते हैं. लेकिन उनकें इन बयानों पर कार्रवाई होगी. उनके हर एक बयान की जांच की जाएगी और मामले में सख्ती से कार्रवाई होगी. बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अधिकारियों से शहर में आग लगाने की धमकी दी थी. जिसके बाद से हीं कांग्रेस उन पर लगातार निशाना साध रही है. तो विजयवर्गीय भी लगातार कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details