मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

न्याय की गुहार लगा रही एक महिला का दर्द, जीजा ने शारीरिक शोषण के बाद संपत्ति पर किया कब्जा - ग्वालियर में जीजा ने साली का किया शारीरिक शोषण

ग्वालियर में एक महिला का उसके जीजा ने पहले शारीरिक शोषण किया और बाद में उसकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. पीड़ित महिला ने पुलिस के पास अपनी गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी उसे न्याय नहीं मिला तो अब वह धरने पर बैठ गई है.

Brother In law rape Woman
न्याय की गुहार लगा रही एक महिला का दर्द

By

Published : Jun 19, 2021, 4:00 AM IST

ग्वालियर।रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना ग्वालियर शहर में सामने आई है. यहां एक महिला का उसके सगे जीजा ने कई वर्षों तक शारीरिक शोषण किया. इसके अलावा उसकी संपत्ति भी हड़प ली. जब पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो उसे वहां भी निराशा हाथ लगी. जिसके बाद पीड़ित अपनी फरियाद के लिए रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने शुक्रवार को धरने पर बैठ गई है.

यह मामला ग्वालियर थाना इलाके के चंदन नगर का है, जहां पीड़ित महिला रहती है. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने जीजा के घर त्योहार के मौके पर रहने गई थी, जहां उसके जीजा ने उस दौरान उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और चुप रहने की धमकी दी. वहीं अपनी लोक लाज के डर से महिला ने अपना मुंह बंद रखा. मगर जब बात हद से ज्यादा गुजर गई तो उसने पूरी घटना के बारे में अपनी बहन को बताया.

सगी बहन ने भी नहीं दिया साथ

महिला की बहन ने भी अपने ही पति का पक्ष लेते हुए पीड़ित को ही चुप करा दिया. इस बीच महिला के पति ने भी उसे छोड़ दिया. जिसके बाद आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई. वर्षों तक शारीरिक शोषण के बाद महिला पर दबाव बनाकर उसकी संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया.

ग्वालियर में महिला से रेप, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

न्याय के लिए धरने पर बैठी पीड़ित महिला

पीड़ित महिला अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. अपनों से सताई महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो वहां से भी उसे सहायता नहीं मिली. परेशान होकर महिला अब आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने के लिए बलिदान दिवस के मौके पर रानी लक्ष्मी बाई की समाधि के सामने धरने पर बैठ गई. इस मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने कहा कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details