मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुलिसकर्मी ने केस निपटाने के लिए मांगी रिश्वत, युवक ने एसपी से की शिकायत - पुलिस ने मांगी रिश्वत

ग्वालियर जिले के करहनिया थाने के उपअधीक्षक पर एक युवक ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उसने मामले की शिकायत एसपी से की है. फरियादी ने रिश्वत मांगने का एक ऑडियो भी एसपी को दिया है.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज

By

Published : Aug 7, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 7:56 PM IST

ग्वालियर। भितरवार क्षेत्र के करहनिया पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. जहां एक युवक से थाने में पदस्थ एएसआई पर मामला निपटाने के ऐवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है. मामला सामने आने के बाद जब इस मामले में एसडीओपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. अगर मामला संज्ञान में आएगा तो कार्रवाई की जाएगी.

शैलेंद्र सिंह जादौन, एसडीओपी

करहिया थाना क्षेत्र में रहने वाले मिंटू कुशवाह नाम के एक युवक ने एक शिकायती आवेदन थाने में दिया गया था. जिसको आधार बनाकर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामदास नरवरिया ने फरियादी को फोन लगाया और मामला निपटाने के ऐवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी. युवक ने यह पूरी बात रिकॉर्ड कर ली, जिसमें पुलिसकर्मी उससे रिश्वत की मांग कर रहा है. युवक ने एक शिकायती आवेदन जिला अधीक्षक अमित सांघी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details