मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कल्ली गुर्जर के रिश्तेदारों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, 17 साल की लड़की से शादी के लेकर आया था चर्चाओं में - mama bulldozer on dacoit kalli gurjar family house

चंबल के बीहड़ों में 15 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर के बहनोई के घर में मामा का बुलडोजर चला है. डकैत कल्ली गुर्जर अभी हाल में ही 17 साल की युवती से प्यार के कारण सुर्खियों में है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरराज गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चलाया है. (dacoit kalli gurjar in gwalior)

mama bulldozer on dacoit kalli gurjar family house
डकैत कल्ली गुर्जर के परिवार के घर पर मामा बुलडोजर

By

Published : May 1, 2022, 10:23 PM IST

Updated : May 1, 2022, 10:54 PM IST

मुरैना। 15 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर के रिश्तेदारों पर सीएम शिवराज का बुलडोजर चला है. डकैत कल्ली गुर्जर के बहनोई के घर पर पुलिस और जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धनगर में रह रहे दीवान सिंह गुर्जर पर अपने साले डकैत कल्ली गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप है. कार्रवाई के दौरान उपद्रव से निपटने के लिए तीन थानों की पुलिस बल की तैनाती की गई थी. (mama bulldozer on dacoit kalli gurjar family house)

क्या कहते हैं सीएसपी

कल्ली के रिश्तेदार के घर मामा का बुलडोजर:रविवार को नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने डकैत कल्ली गुर्जर के परिवार के सदस्य के घर पर बुलडोजर चला दिया. पुलिस बल और नगर निगम अमले के साथ सिद्धनगर स्थित 12 फुट हनुमान मंदिर के पास बने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरराज गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान पूरा परिवार लापता था और कोई विरोध करने वाला नहीं था.

भारी संख्या में पुलिस तैनात: अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई से पहले मुरैना नगर निगम ने अवैध कब्जे की जांच की. इसमें कब्जा कर घर बनाने की बात सामने आई. इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ डकैत कल्ली गुर्जर के बहनोई के घर को जमीदोंज करने पहुंच गए. इस कार्रवाई के दौरान एसपी, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.

प्यार की वजह से चर्चा में आया कल्ली: 15 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर अभी हाल में ही चर्चा में आया है. इसका कारण यह है कि डकैत कल्ली गुर्जर ने पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के एक स्याही टेक गांव में पहुंचकर एक परिवार की 17 साल की युवती से शादी करने का दबाव बनाया था. जब उसने शादी करने से मना कर दिया, तो डकैत कल्ली गुर्जर ने उस परिवार की लाठी-डंडों से मारपीट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया था.

डकैत कल्ली गुर्जर के परिवार के घर पर मामा बुलडोजर

17 साल की लड़की पर आया डकैत कल्ली गुर्जर का दिल, भगा ले जाने के डर से परिजन रातभर दे रहे पहरा

कल्ली गुर्जर की धमकी से गांव वाले घबराए :इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में रहा. पुलिस लगातार यह दावे कर रही है की पुलिस की टीम डकैत कल्ली गुर्जर की तलाश में जुट गई है, लेकिन हालात यह है कि जिस परिवार में कल्ली गुर्जर ने मारपीट की और धमकी देकर गया है. वह परिवार आज भी दहशत में हैं. परिवार के मुखिया गोपाल सिंह गुर्जर से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस समय पूरा परिवार दहशत में है. इसके साथ ही डकैत कल्ली गुर्जर जिस युवती के साथ विवाह करना चाहता है, वह काफी परेशान है.

डकैत कल्ली गुर्जर का आतंक

डकैत की तलाश में पुलिस:इस समय डकैत कल्ली गुर्जर पहाड़गढ़ के जंगलों में डेरा जमाए हुए है. शादी को लेकर डकैत कल्ली गुर्जर ने कहा था कि डकैत है तो क्या हुआ, हम भी परिवार बसाने चाहते हैं. कब तक बीहड़ों में भटकते हुए बंदूक और गोली से खेलते रहेंगे. उसके बाद उस युवती के परिवार ने शादी के लिए मना कर दिया था. इसके बाद डकैत कल्ली ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बीहड़ में उतर गया है. फिलहाल मुरैना जिले की पुलिस इस समय बीहड़ के आसपास इलाकों में डकैत कल्ली गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : May 1, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details